ये सम्मान मेरा नही हमीरपुर जिले का सम्मान है
अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर
👉 रक्तदानी अशोक निषाद गुरु को डीएम ने किया सम्मानित।
लगातार पांच वर्षों से अनुकरणीय कार्य कर रही संस्था बुंदेलखंड रक्तदान समिति हमीरपुर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए खून की कमी से पीड़ित लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरी है टीम के महा रक्तदानी सदस्य हमीरपुर के अशोक निषाद (गुरू) को मंगलवार को लगे रक्तदान शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने उनके इस साहसिक एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर स्वयं रक्तदान करने व लोगों की मदद करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जी ने स्वयं भी रक्तदान कर लोगों को संदेश दिया की रक्तदान कर जरूरतमंदो की मदद करें। सेवाभाव के लिए सम्मानित हुए अशोक गुरु ने कहा कि ये सम्मान प्रत्येक रक्तवीर योद्धाओं का सम्मान है अभी तक समिति ने 8 हजार से अधिक लोगो को खून के माध्यम से मदत मिल चुकी है! सम्मान समारोह में जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधकारी, CMO गीतम , ब्लड बैंक प्रभारी महेंद्र , डॉ. रामशरण प्रजापति मौजूद रहे!
Comments
Post a Comment