गंदे पानी पर रामदल लेकर कैसे चलेंगे रामभक्त
गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज
सोरांव, प्रयागराज
नवरात्रि के पर्व को लेकर सोरांव पुलिस ने मंगलवार को सोरांव रामलीला कमेटी व अन्य रामलीला कमेटी के लोगों और ग्रामीणों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सोरांव योगेंद्र सिंह ने की। उन्होंने नवरात्रि के इस त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन का धार्मिक कार्यक्रमों पूरा सहयोग रहेगा। रामलीला कमेटी के प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कस्बा के जामा मस्जिद के सामने स्थित तकिया मोहल्ले की सड़क पर नाली का गंदा पानी भरा रहता है जिससे रामदल निकालना संभव नहीं है। कमेटी की ओर से उन्होंने इसके निस्तारण की मांग की। उपजिलाधिकारी ने इसके निस्तारण के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव ने कमेटी को आश्वस्त किया कि रामलीला के कार्यक्रम में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि दशहरा और भरत मिलाप के कार्यक्रम के लिए अलग से पुलिस बल की जरूरत पड़ेगी तो इसकी व्यवस्था की जाएगी।इंस्पेक्टर सोरांव बृजेश तिवारी ने कहा कि दुर्गा पूजा समेत रामलीला मंचन स्थल पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इस मौके कस्बा के हल्का इंचार्ज, उपखंड अधिकारी गौरव कुमार व जे ई समेत रामलीला कमेटी प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, संरछक संतोष केसरवानी, अध्यक्ष, उपप्रबंधक समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment