एक शाम वैश मियां के नाम, मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

                  गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                   

फूलपुर प्रयागराज नगर पंचायत फूलपुर मोहल्ला शेखपुर पूर्वी में एक शाम वैश मियां के नाम मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा ज़िया उद्दीन अध्यक्षता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण द्विवेदी उर्फ राजा बाबू, विष्टि अतिथि अब्दुल अहद,व सपा जिला उपाध्यक्ष नसीरुद्दीन राईन रहे। कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर शायर मखदूम फूलपुरी ने अपने कलाम "मैं होशमंद हूं होठों पर जाम थोड़ी है, अभी शहर का उजाला है शाम थोड़ी है, बड़ी बयां करेंगे जो बात सच होगी, जंबा हमारी किसी की गुलाम थोड़ी है।" 

शायर आविद इलाहाबादी ने करते हैं "तमन्ना की तमन्ना ना करेंगे, हसरत से किसी चीज को देखा ना करेंगे" और। इरफान इलाहाबादी ने कहा "गीता का भी एहतराम हो कुरान पर भी इमान भी हो, मंदिर में हो भजन कीर्तन मस्जिद में अजा़न भी हो”। इस दौरान  कवि लक्ष्मी नारायण वर्मा नरेश, सलाहउद्दीन फूलपुरी, चमन फूलपुरी, सगीर फूलपुरी, मकसूद दर्द, आरिफ आईमी,जकी अहमद जकी, मनोज त्रिपाठी रुस्तम इलाहाबादी,समरा आईमी ने भी अपने कलाम पढ़ते हुए श्रोताओं का दिल जीत लिया। आए हुए शोअरा ने खूब तालियों से वाह वाई किया अंत में कार्यक्रम के आयोजक सुहेल ठाकुर ने सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन सभासद अरशद उल्लाह एवं  शारिक मखदूम ने किया इस दौरान मोहम्मद दानिश,राम सुमेर मौर्य,डा.मोईनउद्दीन, रजीउद्दीन सिद्दीकी,सुहेल अहमद, इंतेखाब कुरैशी,तलहा सिद्दीकी, शहजादे राईन, सौरभ यादव अनिल केसरी फिरोज राईन,डा जिलानी,अनीस मंसूरी, ज़ैद एंड,मो.अराफात , मो.अफसार,डा.फैयाज,डा.शाजिद,सूरज मौर्य, अतीक अंसारी, गुलफाम, शमशाद खान,आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।