राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर में खेल-कूद कार्यक्रम का समापन
अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर
हमीरपुर, समाज कल्याण उ०प्र० लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दरियापुर में सप्ताहिक खेल-कूद प्रतियोगिता 27 सितम्बर 2024 से 03 अक्टूबर 2024 तक का आयोजन कराया गया। खेल-कूद कार्यक्रम का समापन सीनियर कबड्डी के फाईनल मुकाबले के बाद सदर विधायक डॉ० मनोज कुमार प्रजापति के द्वारा विजेता तुषार की टीम को मेडल, शील्ड, प्रमाणपत्रों से पुस्कृत कर किया गया, इस अवसर पर रामशंकर पटेल जिला समाज कल्याण अधिकारी हमीरपुर, कुण्डौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द प्रताप सिंह, मोहम्मद अहमद खान क्लासेस प्रशिक्षक रमाकान्त स्काउट प्रशिक्षक, संस्था के प्र०प्रधानाचार्य मंगला प्रसाद, शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार, अनिल कुमार मौर्य, कु० गीता, रोनित मिश्रा, डॉ नरेन्द्र कुमार याज्ञनिक, मनोज कुमार पाण्डेय, श्रीमती प्रीती कुमारी, श्रीमती आराधना सिंह, एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment