फूलपुर के चकबंदी अधिकारी दो वर्ष हेतु संघ अध्यक्ष चयनित
गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज
फूलपुर । चकबंदी अधिकारी पारसनाथ यादव उत्तर प्रदेश चकबंदी ऐशोसियेशन में दो वर्ष हेतु अध्यक्ष चुने जाने पर तहसील के अधिवक्तागण एवं अन्य सम्मानित नागरिकों द्वारा उनका स्वागत समारोह तहसील प्रांगण में संपन्न किया गया । उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार अमूलन की लड़ाई लड़ने के लिए किसानों व गरीब जन के हितों में काम करने की प्रेरणा देते हुए शपथ ली गई। अधिवक्ताओं ने अदालतों के निष्क्रिय किए जाने पर सरकार के प्रति चिंता व्यक्त की।
अधिवक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष शमीम अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने हेतु संघर्ष समिति हर समय तैयार हैं। खचाखच भरे हाल में नवनिर्वाचित क्रांति अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सभी अधिवक्ताओं वादकारियों एवं उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया, मेरे रहते भ्रष्टाचार नहीं होने पाएगा। मौके पर धर्मराज यादव सौरभ यादव मोहम्मद शारिब अतुल कुमार पटेल रामराज यादव तीर्थराज भारतीय सृष्टि नाथ तिवारी राजेंद्र यादव अरविंद यादव सद्दाम हुसैन आदि तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment