राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मनाई गई जयंती
गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज
झूसी । झूंसी स्थित सरोज विद्या शंकर इंटर कॉलेज सरायतकी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री तथा जय जवान जय किसान के प्रणेता लाल बहादुर शास्त्री जी की अवतरण दिवस पर राष्ट्रीय गौरव के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे विद्यालय के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य राम सिंह यादव , कमलेश प्रसाद यादव ने भगवान गणेश, मां सरस्वती वा देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया। साथ ही रिमझिम मिश्रा, नैंसी सिंह, वैष्णवी शुक्ला ,काव्या मिश्रा, प्रियांशु सिंह अपने विचार प्रस्तुत किया। नाट्य कार्यक्रम में कक्षा 4 के छात्र दिव्यांशु ने भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री तथा पार्थ ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर दुर्गा प्रसाद मणि त्रिपाठी ने कहा कि गांधी जी का त्याग और अहिंसा की भावना ही हम भारतीय नोटों में देखने को मिलता हैं। लाल बहादुर शास्त्री जी का कृतित्व और व्यक्तित्व राष्ट्र के लिए अनुकरणीय है विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों की जन्म जयंती राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का योगदान अतुलनीय है। तथा विद्यालय परिसर की सफाई भी किया गया सरायतकी से लेकर छतनाग तक की सड़को की स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई किया गया।
Comments
Post a Comment