मुख्यालय के मार्ग पर मरम्मत कार्य कराया गया
अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर
👉 मरम्मती कार्य के दौरान- पारसनाथ तिवारी (मेट )मौजूद रहे
हमीरपुर, मुख्यालय की कुरारा मार्ग पर कालपी चौराहे के पहले बरसात में गड्ढे हो गए थे जिसका मरम्मती करण कराया गया अवर अभियंता अनूप कुमार निरंजन नें कहा कि इमल्शन और पेच इजी द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया मरम्मत कार्य के समय मेट पारसनाथ तिवारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment