बसपा कार्यकर्ता 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर काशीराम महापरिनिर्वाण दिवस को सफल बनाएं
अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर
बसपा जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र अहिरवार ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ध्रुवराम चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
हमीरपुर। मौदहा में बसपा की जिला स्तरीय बैठक वेलकम गेस्ट हाउस में आयोजित हुई बैठक में 9 अक्टूबर को कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस लखनऊ में श्री कांशीराम स्मारक स्थल पुरानी खेल रोड लखनऊ में मनाया जाएगा जिला स्तरीय बैठक के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री ध्रुवराम चौधरी नें बसपा संस्थापक के संघर्षों एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने 9 अक्टूबर 2024 को लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र कुशवाहा नें कहा कि विचार धारा को जीवित रखा जाए संगठन के सभी कार्यकर्ता लखनऊ कार्यक्रम को सफल बनाएं विशिष्ट अतिथि बल्देव प्रसाद बर्मा बांदा पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा पूर्व मुख्यमंत्री बहिन मायावती के निर्देशों का पालन कर पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को सूचना देकर लखनऊ जाने का आवाहन किया गया बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र अहिरवार नें कहा कि पार्टी के शुभचिंतक और पदाधिकारी भारी संख्या में लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए बैठक के दौरान बसपा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment