पार्थ आधांन्त में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया,जो 12अक्टूबर तक चलेगा
जी0 के0 खरे
लखनऊ -यह अभियान आर0डब्लू0ए0के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व पूर्व अध्यक्ष डां रंजना सिंह के नेतृत्व में चलाया गया, अभियान के तहत पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने मिलकर सड़कों व पार्कों में कूड़ा करकट उठाकर एकजगह एकञ किया गया, सुनील कुमार सिंह, कैप्टन बी के सिंह ने कहा कि सभी निवासी गण इस मुहीम में अपना योगदान करें, तथा अपने घर के आसपास साफ-सफाई रक्खें, तथा कूड़े को डस्टबिन में डालें, तथा पानी को एकञ न करने दें अभियान को सफल बनाने में गिरीश खरे पञकार ने भी निवासियों से श्रमदान कर अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग करें स्वच्छता अभियान में सहयोग करने वाले में कर्नल आर के, गिरीश कुमार खरे, शिशेन्द्र मोहन, राजेश गुप्ता, मंत्री, योगेंद्र सिंह गौर उपाध्यक्ष,दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष आयुष्मान सिंह, आर एन सिंह,निर्मेस सिंह, हिमांशु चन्द्र मनीष चन्द्र,,निधि चौधरी, सविता शुक्ला व मोना ने सहयोग प्रदान किया।
Comments
Post a Comment