भारत रत्न प्राप्त कुलपति के मरणोपरांत उनके भाई को वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मानित कर पेंशनर्स को 11वर्ष‌मे पेंशन कटौती बन्द करने की‌मांग

                                जी0 के0 खरे                               

 कानपुर -अन्तर्राष्टीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वावधान पर जल संस्थान बेनाझाबर में संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के कानूनी सलाहकार पेंशनर्स आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट ने सम्बोधित करते हुए बताया कि छत्रपति साहू जी महराज विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति स्व0सर्वज्ञ सिंह कटियार को‌ भारत के राष्ट्रपति अबुल कलाम के द्वारा वर्ष -2003 मे पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था, कानपुर में उनकी सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए जल निगम के सहायक अभियंता के पद पर 35 वर्षो सेवा देने वाले उनके भाई 86 वर्षीय ई0रघुवीर सिंह को अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने शाल ओढ़ाकर कर माला पहनाकर उनको सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों, पेंशनर्स का सम्मान करते हुए अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने बताया कि पंजाब, हरियाणा सरकार ने राशिकरण को 15 वर्षो की कटौती पर रोक लगाते हुए 10 वर्ष 110माह निर्धारित किया है तथा उ प्र ‌में माननीय न्यायालय द्वारा अनेकों पेंशनर्स के पक्ष में ‌पंजाब, हरियाणा सरकार की तर्ज पर फैसला किया , लेकिन उ प्र सरकार सभी पेंशनरों के साथ इस फैसले को लागू नहीं कर केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए आंशू बहा रही है सभा में निंदा करते हुए बेचे लाल कुशवाहा ‌रिटायर्ड वन दरोगा ने बताया कि पितृपक्ष के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक दिवस को मनाते हुए संयुक्त ‌सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन की स्व0 माता श्रीमती मुन्नी देवी की याद में एक पेड़ चन्दन और एक पेड़ रूद्राक्ष का जल संस्थान कैम्पस बेनाझाबर लगाकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया तथा कार्यक्रम का संचालन बेचे लाल कुशवाहा ने किया जिसमें आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, रविन्द्र कुमार मधुर चंन्दहास सिंह चौहान,मन मोहन झा, इन्द्र जीत सिंह गिल, वीरेंद्र वर्मा, विशनूपाल, अशोक कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद व्दिवेदी, कामता प्रसाद यादव,ब‌जेश चन्द्र शुक्ला, दुर्गा प्रसाद, ओम नारायण, श्रीमती विमला मिश्रा, श्रीमती कामिनी आदि सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।