101 बटा0 आर.ए.एफ. के तत्वावधान में "विशेष स्वच्छता अभियान
गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज
फाफामऊ। 2अक्टूबर को 101 बटा0 आर.ए.एफ. के तत्वावधान में "विशेष स्वच्छता अभियान 4.0" स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के दिशा-निर्देशन में चलाया गया।
जैसा कि विदित है, कि स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अन्तर्गत "विशेष स्वच्छता अभियान 4.0" पूरे देश भर में चलाया जा रहा है, इसी कम में मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के दिशा-निर्देशन में, निशा गुप्ता पार्षद-फाफामऊ, भोला सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव कुटि, प्रयागराज (उ०प्र०), मोहन अग्रवाल (आजाद), व्यापारी मोर्चा, अखिल जिला अध्यक्ष गंगा पार प्रयागराज (उ०प्र०) एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से फाफामऊ चौराहा, थने वाली गली एवं आस-पास के इलाको में साफ-सफाई की गयी तथा रोड पर फेके गये प्लास्टिक बोतल, पन्नी व कचड़े आदि को 101 आर.ए.एफ के कार्मिको द्वारा इकट्ठा किया गया।
उक्त अवसर पर हरिओम सागर, द्वि०कमा० अधि0, 101 आर.ए.एफ. ने सभी से अपील की, कि अपनी गली, रोड या किसी पार्क, एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई कर इस अभियान का हिस्सा बनें एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें।
इस अवसर पर, निशा गुप्ता पार्षद फाफामऊ, भोला सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष-शिव कुटि, प्रयागराज, मोहन अग्रवाल (आजाद), व्यापारी मोर्चा अखिल जिला अध्यक्ष गंगा पार प्रयागराज (उ०प्र०), हरिओम सागर, द्वि०कमा० अधि०, राम चन्द्र राम, सहा०कमा०, संजीव कुमार, सहा०कमा०, अवधेश कुमार, सहा०. कमा०, राजेश कुमार श्रीवास, सहा०कमा०, साह मो० इमरान मो० इरफान सहा०कमा०, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment