महिला के पति को छोड़ने के एवज में कोतवाल ने मांगी रिश्वत किया महिला के साथ छेड़छाड़ - आरोप

लोकेशन कौशाम्बी 


स्लग - महिला के पति को छोड़ने के एवज में कोतवाल ने मांगी रिश्वत किया महिला के साथ छेड़छाड़ - आरोप

महिला ने कोतवाल पर आरोप लगाते हुए एसपी कौशांबी से की शिकायत - एसपी ने बैठाई जांच


ANCHOR- यूपी के कौशांबी जिले में सैनी कोतवाली इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा पर महिला ने छेड़खानी का बेहद गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि 25 सितंबर की शाम सात बजे उसका पति कमासिन चौराहे पर फल खरीद रहे थे। तभी सैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर जयचंद शर्म हमराही सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और उसके पति को बाइक समेत कोतवाली उठा ले गए। जब उसे जानकारी हुई तो वह कोतवाली पहुंची और पति को बेकसूर थाने में बंद करने का विरोध किया। महिला का आरोप है कि इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा ने उससे कहा कि पांच हजार रुपये लेकर मिले। फिर उसके पति को छोड़ देंगे। महिला पैसे की व्यवस्था कर थाना पहुंची तब इंस्पेक्टर ने महिला को अलग बुलाया जिसके बाद महिला ने रुपये देकर पति को छोड़ने के लिए कहा।



तो इंस्पेक्टर महिला से जोर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने शोर मचाया तो उसे कहीं शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया। महिला का यह भी आरोप है कि थाने में उसके पति को बेरहमी से पीटा गया है और फिर शांति भंग में चालान कर दिया। आज महिला मामले की शिकायत लेकर एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के दफ्तर पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ को जांच सौंपी है।


इस मामले में एएसपी ने कहा कि  इंस्पेक्टर जयचंद शर्मा पर महिला के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि सुबह से शोशल मीडिया में चल रहा खबर असत्य एवम् निराधार है जबकि महिला के पति द्वारा फल विक्रेता से विवाद होने पर चेकिंग कर रही पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया और महिला के पति के वाहन के कागज़ाद चेक करने पर कोई भी कागज़ाद न मिलने पर एमवी एक्ट और शांति व्यवस्था भंग करने की कार्यवाही की है 



बाइट- SP से शिकायत करने वाली पीड़ित महिला


बाइट - ए एस पी कौशांबी

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान