वन विभाग ने यदि समय रहते नही खोली आंख तो कई लोगों की जा सकती है जान,चपेट में आ सकते है कई मकान
ब्रेकिंग सिराथू कौशांबी
➜बाल बाल बचे ग्रामीण ,होते होते टला एक बड़ा हादसा
➜ वर्षो पुराना विशालकाय इमली के पेड़ का आधा हिस्सा हुआ जमींदोज
➜ विशालकाय इमली के पेड़ का आधा हिस्सा मकान के बगल में गिरा जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते बचा
➜ जबकि अभी भी खड़ा है आधा पेड़ जो की अंदर से पूरी तरह हो चुका है खोखला
➜ यदि वन विभाग समय रहते नही लिया मामले को संज्ञान में तो किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा
➜विशालकाय पेड़ अंदर से खोखला है किसी भी समय बचा हुआ आधा पेड़ हो सकता है जमींदोज
➜ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है किसी भी समय हो सकता बड़ा हादसा
➜मामला जनपद कौशांबी के सिराथू रेंज अंतर्गत डोलची गांव का जो कि सिराथू रेंज ऑफिस से महज चंद कदम है दूर।
बाइट - गया प्रसाद ग्रामीण
रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव संवाददाता हिंदी दैनिक /साप्ताहिक भारत मंजरी कौशांबी
Mo 8756319177
Comments
Post a Comment