वन विभाग ने यदि समय रहते नही खोली आंख तो कई लोगों की जा सकती है जान,चपेट में आ सकते है कई मकान

 ब्रेकिंग सिराथू कौशांबी 

बाल बाल बचे ग्रामीण ,होते होते टला एक बड़ा हादसा

➜ वर्षो पुराना विशालकाय इमली के पेड़ का आधा हिस्सा हुआ जमींदोज

➜ विशालकाय इमली के पेड़ का आधा हिस्सा मकान के बगल में गिरा जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते बचा




जबकि अभी भी खड़ा है आधा पेड़ जो की अंदर से पूरी तरह हो चुका है खोखला

➜ यदि वन विभाग समय रहते नही  लिया मामले को संज्ञान में तो किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा 

➜विशालकाय पेड़ अंदर से खोखला है किसी भी समय बचा हुआ आधा पेड़ हो सकता है जमींदोज

➜ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है किसी भी समय हो सकता बड़ा हादसा

➜मामला जनपद कौशांबी के सिराथू रेंज अंतर्गत डोलची गांव का जो कि सिराथू रेंज ऑफिस से महज चंद कदम है दूर।



बाइट - गया प्रसाद ग्रामीण


रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव संवाददाता हिंदी दैनिक /साप्ताहिक भारत मंजरी कौशांबी 

Mo 8756319177

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।