वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ- डी.एन. प्रसाद अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग

                     अजय कुमार गुप्ता  / हमीरपुर                      

 पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्युत विभाग द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

हमीरपुर, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डी0 एन0 प्रसाद द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि आज जब प्राकृतिक आपदाएं दैनिक जीवन को अस्त-व्यस्त करती जा रही हैं तब वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश अति आवश्यक हो गया है।


एस. डी.ओ हरिश्चंद्र नें कहा कि वृक्ष धरा को सुंदरता प्रदान करते हैं एवं हमें प्राण वायु प्रदान करते हैं। सी0 ए0 पवन कुमार ने कहा कि वृक्ष धरा की शान है करते कम महान है वृक्षारोपण करते समय सीए फरमान अली एवं विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान