यूनाइटेड मेडिसिटी में धूमधाम से मनाया गया ओ. टी. टेक्नीशियन डे

                   गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                    

 मोमेंटो भेंट कर ओ0 टी0 स्टाफ को किया गया सम्मानित  

प्रयागराज। विकास खण्ड भगवतपुर के रावतपुर स्थित यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल में शनिवार को ओ. टी. टेक्नीशियन डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रधानाचार्य प्रो0 डॉ0 मंगल सिंह व हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ0 प्रमोद कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 मंगल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अस्पताल परिसर में बिना किसी अव्यवस्था के इस प्रकार का भव्य आयोजन अवश्य ही चुनौती पूर्ण होता है। आगे कहा कि पहली बार देख रहा हूँ कि किसी हॉस्पिटल में ओ0 टी0 टेक्नीशियन डे इतने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने समस्त ओ0 टी0 स्टाफ को मोमेंटो भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया। ओ0 टी0 प्रभारी डॉ0 प्रदीप साही ने ओ0 टी0 टेक्नीशियन डे के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ओ0 टी0 में टेक्नीशियन के योगदान के बारे में बताने का अर्थ है सूरज को दीपक दिखाना होगा।


इसी क्रम में आई0 सी0 यू0 इंचार्ज डॉ0 प्रभाकर राय ने कहा कि टेक्नीशियन के बगैर सर्जन ओ0 टी0 में कुछ भी नहीं है। डॉ0 राय ने ओ0 टी0 में टेक्नीशियन का अहम योगदान बताते हुए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा किया। इस मौके पर ओ0 टी0 के टेक्नीशियन ने मौके पर उपस्थित लोगों को एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, कविता, नाटक व रैंप वॉक में विभिन्न प्रदेशों के पोशाक के माध्यम से खूब मनोरंजन कराया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संजय भारती व धन्यवाद ज्ञापन प्रतीक कुशवाहा ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्रा ने किया। इस मौके पर आर0 के0 लाल, डॉ0 ए0 के0 गुप्ता, डॉ0 ए0 डी0 दुबे  समेत सभी एनेस्थेटिस्ट व सैकड़ों की संख्या में सर्जन, टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।