गुरु पूर्णिमा पर साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी संपन्न

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      

★ काव्य गोष्ठी का आयोजन लखन लाल जोशी ललित की अध्यक्षता में हुआ संपन्न।

हमीरपुर, विश्व गुरु महर्षि वेदव्यास जयंती /गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला हमीरपुर उ 0प्र 0 के तत्वावधान में अनिवार्य साहित्यिक कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 21 जुलाई सन 2024ई.दिन रविवार को जिला पंचायत हमीरपुर के झलकारी बाई सभागार में समय 05बजे अपराह्न से सायं 07 बजे तक साहित्यिक चर्चा एवं कवि गोष्ठी का आयोजन लखनलाल जोशी ' ललित 'की अध्यक्षता और संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोबा से पधारे कवि संतोष कुमार पटैरिया तथा अतिथि रेवती कुमार पाठक सह मंत्री कानपुर बुंदेलखंड प्रांत, मुन्नीलाल अवस्थी, नारायण प्रसाद रसिक, प्रेमपाल द्विवेदी, मंचासीन अ0भा0 साहित्य परिषद हमीरपुर के संरक्षक साहित्यकार/कवि कामता प्रसाद विश्वकर्मा, कवि शिवकरण सिंह सरस तथा महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी श्री मती गीता ओमर उपस्थित रहे। मंच का संचालन अर्पित दीक्षित ने किया साहित्यकार /कवियों का स्वागत सत्कार संस्था के मंत्री कवि कैलाश प्रसाद सोनी ने किया । माँ वीणापाणी सरस्वती का पूजन अर्चन के बाद कवि हरीराम गुप्त निरपेक्ष ने वंदना पाठ किया।


उपरोक्त साहित्यकार/कवियों के अतिरिक्त साहित्यकार/कवि/पत्रकार डा0 गणेश सिंह विद्यार्थी, कवि नीतिराज सिंह यादव, गजलकार वीरेंद्र पाल, कवि अवधेश कुमार साहू, कवि हरिकिशन सेन, शायर मोहम्मद सलीम, कवि देवनारायण सोनी, कवि देवीदीन अविनाशी, कवि उमेश सोनी, मानस प्रवचन कर्ता आनंद सिंह परमार आदि ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर अपराध निरोधक कमेटी के जिला हमीरपुर सचिव और बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी चंद्रशेखर अग्निहोत्री एडवोकेट लखनलाल जोशी के सुपुत्र ने भी सहभागिता की। कवि हरीराम गुप्त निरपेक्ष द्वारा धन्यवाद, आभार ज्ञापन के साथ सायं 07 बजे कार्यक्रम संपन्न हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।