वृक्षारोपण रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए करें --- आर के पाण्डेय एडवोकेट

              एडवोकेट आर0 के0 पाण्डेय / प्रयागराज              

 पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा माता-पिता को समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम।

  परमशक्ति धाम, अयोध्या। पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा माता-पिता को समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर, परमशक्ति धाम, अयोध्या से देशवासियों को जारी संदेश में कहा कि हमें केवल फोटोबाजी, वीडियोबाजी,  पोस्टबाजी, न्यूज़बाजी व दिखावे के कागजी रिकॉर्ड के लिए वृक्षारोपण न करके बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वास्तविक धरातलीय वृक्षारोपण करना चाहिए।


    उपरोक्त के संदर्भ में मीडिया से बातचीत में आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ संख्या में पौधे लगाए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। वास्तविकता यह है कि लगने वाले पौधों की जमीनी सच्चाई कोसों दूर है क्योंकि हकीकत में बहुत ही कम पेड़ बचते हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि पौधों के लगाने की गिनती के बजाय लोग देखभाल पर कम ध्यान देते हैं।

इसीलिए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा इस वर्ष के पावन पर्व गुरू पूर्णिमा पर अपने जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता को समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर से शुरू करते हुए यह संकल्प लिया गया है कि हम सब पौधा कम लगाएं या अधिक लगाएं लेकिन उनके देखभाल की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें।

उन्होंने बताया कि अपने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों व वॉलिंटियर्स के द्वारा अपने जीवन के प्रथम गुरू माता-पिता को समर्पित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम चलता रहेगा जिसमें लगाए जाने वाले पौधों के देखभाल की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान