ह़ैलट अस्पताल के आउट सोर्सिंग के चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग

                                जी0 के0 खरे                                

कानपुर  सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के संयोजक तथा चिकित्सा कर्मी नेता बी एल गुलाबिया ने आज बैठक केदौरान बताया कि सरकार ने कानपुर के मेडिकल कॉलेज के संविदा डाक्टरों का वेतन में भारी संख्या में वृद्धि करने की घोषणा कर प्रमुख सचिव चिकित्सा, शिक्षा ने आदेश जारी किया है, किन्तु उसकी अपेक्षा हैलट अस्पताल में आउट सोर्सिंग पर कार्यरत सफाई कर्मचारी एंव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो रात -दिन रोगियों की सेवा के साथ साफ सफाई लगे रहते उनको माञ आठ हजार रुपए वेतन दिया जाता, डाक्टरों के व्दारा इलाज में चिकित्सालय में सफाई का भी विशेष महत्व है लेकिन सरकार ने डाक्टरों की अपेक्षा सफाई कर्मचारियों को वेतन बढ़ाने पर विचार न किये जाने की भर्त्सना किया।


बैठक में  निर्णय के उपरान्त उप मुख्यमंत्री एंव चिकित्सा मंत्री श्री बृजेश पाठक को पञ‌भेजकर मांग किया गया कि मेडिकल कॉलेज एंव हैलट अस्पताल के चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों को कम से कम 20/-हजार रुपया वेतन दिया जाए  बैठक मे बी एल गुलाबिया के अतिरिक्त आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, रविन्द्र कुमार मधुर, आनन्द अवस्थी, सुभाष भाटिया, सुनील सुमन ,चंन्दहास सिंह एडवोकेट, राजेश खन्ना,  सुशील ‌सागर ,विशनू पाल, प्रेम नारायण वर्मा, रामहरख, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, राजकुमार बाल्मीकि, अजय कुशवाहा, बेचे लाल कुशवाहा, समेत तमाम कर्मचारी एंव पेंशनर्स उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।