खरसिया में रेलवे ओव्हरब्रिज बनने की प्रक्रिया शुरुआत हुई खरसिया नगर सरकार ने विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया

                              निज संवाददाता                               


खरसिया/रायगढ़, विगत लंबे अर्से से खरसिया वासियों की विशेष मांग रही है कि खरसिया में जाम के झाम से निपटने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण हो इस संबंध में लोगों ने पिछली सरकार में स्थानीय विधायक रहे उमेश पटेल से अपनी फरियाद रखते हुए ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए कहा था जिसको लेकर विधायक ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर ओवरब्रिज पास तो करवा दिया आगे की प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही आम चुनाव का समय आ गया और चुनाव के बाद सरकार बदल गई बहुप्रतीक्षित मांग जो खरसिया विधायक उमेश पटेल के अथाह प्रयासों से अब पूरी होने जा रही हैं उसमें खरसिया में ओव्हरब्रिज बनाये जाने की शासकीय स्वीकृति, जमीनों का मुआवजा, टेंडर प्रक्रिया एवं भूमिपूजन प्रदेश में कांग्रेस सरकार रहते ही पूरी हो चुकी थी किन्तु आचार संहिता लागू हो जाने के कारण खरसिया में रेलवे ओव्हरब्रिज बनने की प्रक्रिया को रोकना पड़ गया था अब लोकसभा चुनाव के परिणाम आने एवं आचार संहिता समाप्त होने के बाद रेलवे ओव्हरब्रिज बनाये जाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गयी हैं ओव्हरब्रिज बनने के अंतर्गत आने वाली जमीनों को खाली कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी हैं अब बहुत जल्द खरसिया वासियों का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है। हालांकि ओवर ब्रिज अब भाजपा की सरकार में बनाया जा रहा है परंतु इसको मूर्त रूप देने का श्रेय खरसिया विधायक उमेश पटेल को जाता है इसलिए खरसिया में रेलवे ओव्हरब्रिज बनाये जाने के लिए स्वीकृति दिलाये जाने एवं उसे मूर्त रूप प्रदान करने के लिए खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सहिस कांग्रेस पार्षद दल के सदस्यों श्रीमती श्वेता सुनील विश्वकर्मा, श्रीमती हेमा मनोज अग्रवाल, श्रीमती अमिता लाला राठौर, श्रीमती शकुंतला परीक्षित राठौर, श्री ज्योति सिदार श्रीमती अनसुईया सन्यासी मेहर, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्री रेशम गवेल, श्री परदेशी यादव एवं श्रीमती जयंती राम शर्मा ने खरसिया विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया है।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।