डाक्टर साहिबा केवल महीने के पहले बुधवार को आती है फिर पूरा महीना नही देती है उपकेंद्र में दर्शन

विकास खंड कड़ा का एक ऐसा उपकेंद्र जिसका महीने में एक दिन खुलता है ताला

गैर जिम्मेदाराना रवैया का शिकार बना स्वास्थ्य विभाग का यह सब सेंटर


सिराथू कौशांबी* स्वास्थ्य विभाग की योजना के अंतर्गत प्राथमिक उपचार और महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी देखभाल को लेकर जनपद में तमाम सब सेंटर बनाए गए जहां एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है जिनमें से एक विकासखंड कड़ा के गौसपुर नवांवा में बना उपकेंद्र भी शामिल है किंतु जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते इस उपकेंद्र में इलाज के नाम पर गेट पर लगे ताले का दर्शन होता है।और खुद उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों की गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते खंडहर बनने की कगार में पहुंचा उपकेंद्र।


मालूम हो कि विकासखंड कड़ा की गौसपुर नवांवा गांव में बने उपकेंद्र में कर्मचारियों के नहीं पहुंचने से अक्सर ताला लटकता देखने को मिलता है स्थानीय लोगों की माने तो जब भी कोई मरीज आता है तो उसे गांव की आशा बहू से संपर्क करना पड़ता है तब जाकर आशा बहू उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर कड़ा पहुंचाती है लाखों की लागत से बने इस उपकेंद्र में लटकता ताला स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है आखिर जब ताला ही लटकाना था तो इतनी बड़ी रकम खर्च करने की क्या जरूरत थी। अच्छी खासी तनख्वाह लेने के बाद कहा गायब रहती है वहा पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी को किस बात का दिया जाता है वेतन।ऐसे कर्मचारियों पर विभाग क्यों नही उठाता सक्त कदम।


रिपोर्ट AK mishra SIRATHU kaushambi

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान