सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।
ब्रेकिंग कौशांबी
सैनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
मुखबिर खास की सूचना पर अझुआ से गुलामीपुर के बीच कमाशिन के पास से गौवंशो से भरा कंटेनर को धर दबोचने में पुलिस हुई कामयाब।
पुलिस ने पकड़े गए कंटेनर से बरामद से किए कुल 28 गौवंश।
कंटेनर के अंदर से पुलिस ने बरामद किए कई राज्यों का फर्जी नंबर प्लेट।
कंटेनर से बरामद हुए 28 गौवंशों को पुलिस ने कड़ा ब्लॉक के मोलबीपुर उचरावा गौशाला भेजा।
कंटेनर में चोटिल हुए गौवंशो का पशु चिकत्सक द्वारा कराया जा रहा इलाज।
*रिपोर्ट अनय श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ कौशांबी* भारत मंजरी
*मो 7007463229*
Comments
Post a Comment