गर्ल्स चाइल्ड्स डे के अवसर पर बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई व रैली निकाली गई

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                    

हमीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोत्तर  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शालिनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गर्ल्स चिल्ड्स डे के के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई तथा रैली निकाली गईI जिसमें दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया!


  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राजकुमार ने बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा चले गए कई सारे अभियान के बारे में तथा जागरूकता अभियान के बारे में छात्राओं को बताया। इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ0 सबा कौसर, डॉ0 अशोक बाबू श्रीमती मृदुलता सोनकर, नरेश कुमार, डॉ0 ज्योति यादव ने अपने विचार व्यक्त किएI इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्रीमती प्रतिमा चौहान, श्रीमती प्रतिभा तथा परिचारिका श्रीमती ज्ञानवती आदि भी उपस्थित रहीI

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।