कौशांबी से पैदल श्री राम के धाम अयोध्या दौड़ कर पहुंचने का युवक ने लिया संकल्प
ब्रेकिंग कौशांबी
अनय श्रीवास्तव / भारत मंजरी कौशांबी
कड़ाके की सर्द में अयोध्या पैदल दौड़कर पहुंचने को निकला कौशांबी का राम भक्त।
बलिया और हरियाणा में हाफ मैराथन की दौड़ लगाने वाला सुधीर कुमार अब राम भक्ति में लगाएगा कौशांबी से अयोध्या की दौड़।
कौशांबी के इस युवक की राम भक्त की हर तरफ हो रही चर्चा।
205 किलोमीटर दौड़कर युवक पहुंचेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या।
यात्रा शुरू करने से पहले सुधीर कुमार ने बताया श्री राम के चरणों में पहुंचकर लेना है आशीर्वाद।
@RanuSri54677743
God bless you
ReplyDelete