राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

हमीरपुर, पीसी पीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट के प्रांगण से मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला तथा जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बालिकाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यह रैली निकाली गई है, रैली कलेक्ट्रेट प्रांगण से,पेट्रोल पंप, किंग रोड होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष की थीम डिजिटल जेनरेशन. अवर जनरेशन है उन्होंने कहा कि समाज में बालिकाओं की जरूरत उनके महत्व एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा समाज एवं घर परिवार बालिकाओं की अनुपस्थिति में वीरान है उन्होंने बालिकाओं को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक तौर पर सशक्त होने के लिए जागरूक किया कहा कि यह अच्छा अवसर है जब हम अपनी बालिकाओं को सशक्त करने के लिए बुनियादी शिक्षा स्वास्थ्य पोषण अवसर की महानता एवं क्षमता आधारित भागीदारी सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीतम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जलीश खान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।