उल्लासपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

 आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रातः राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर से स्वीप कोऑर्डिनेटर अकबर अली के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें  अरूण कुमार मिश्रा अपर जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ बच्चे, शिक्षक, शिक्षिकाए, मतदाता व बीएलओ रूटमार्च करते हुए कलेक्ट्रेट मे एकत्र हुए। जिनको राहुल पांडे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर ने मतदाता शपथ ग्रहण कराई तथा नये मतदाताओं को निर्वाचन पहचान पत्र वितरित कर आशीर्वाद दिया।


सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता जागरूक व निर्भीक होकर मतदान करें। विभिन्न कार्यक्रम में विजेता बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र जिलाधिकारी ने दिए।  उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर व अन्य चार बीएलओ को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम