जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा नें न्यायिक अधिकारीगण के मध्य एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर
हमीरपुर, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यस्थल पर महिलाओं के विरुद्ध यौन उत्पीड़न अधिनियम-2013 के संबंध में जागरूकता हेतु सभी न्यायिक अधिकारीगण के मध्य एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि यह अधिनियम कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने हेतु बनाया गया है इस अधिनियम के अन्तर्गत सभी सरकारी, गैर-सरकारी सस्थाओं, स्कूल, कालेज, युनिवर्सिटी आदि में जहाँ महिला अधिकारी अथवा कर्मचारी कार्यरत है। उनके उत्पीडन निवारण हेतु एक आन्तरिक शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाना आवश्यक है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती गीताजलि गर्ग द्वारा बताया गया कि कार्यस्थल पर यदि महिलाओं का उत्पीड़न होता है तो वह अपनी शिकायत लिखित रूप में समिति के समक्ष रख सकती है। समिति आवश्यक जाँच कर अपनी आख्या विभाग के प्रमुख को उचित दण्ड अथवा विभागीय कार्यवाही हेतु संस्तुत करेगी। इस संबंध में विधि व्यवस्था विशाखा बनाम राजस्थान राज्य में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के विषय में भी चर्चा की गई।गीतांजलि गर्ग अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर।
Comments
Post a Comment