पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय विद्यालय सुमेरपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती (पराक्रम दिवस) के उपलक्ष्य में केन्द्रीय विद्यालय सुमेरपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें हमीरपुर जनपद में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय राठ व  जनपद के अन्य सभी बोर्डों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


बच्चों ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस,विकसित भारत,नारी सशक्तिकरण,चन्द्रयान-III ,आदित्य L-1, आदि थीम्स पर  सुन्दर पेंटिंग्स बनायी। निर्णायक मण्डल ने सभी पेंटिंग्स का मूल्यांकन करने के उपरांत पाँच उत्कृष्ट पेंटिग्स का चयन किया जिसमें प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय राठ की कल्पना (XI) ,द्वितीय स्थान पर अजय मेमोरियल स्कूल की सेजल गुप्ता(IX) ,तृतीय स्थान पर गायत्री बालिका विद्या मंदिर की आयुषी गुप्ता(IX) ,चौथे स्थान पर के.पी. इंटर कॉलेज की अंकिता विश्वकर्मा व पाँचवे स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय राठ के सचिन(IX) रहें।

चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य राजमंगल यादव ने प्रमाणपत्र दिए सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स वितरित की गयी, सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी ,अन्त में आये हुए समस्त प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर आस्था मिश्रा व निशान्त कुमार ने आये सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में शिक्षक मनीष कुमार,पी.बी. रावत,मयंक सचान,अरविन्द, पवन ,अंकिता,मानस, स्नेहा ,कुलदीप श्रद्धा, अर्चना ,शिवम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।