75वें गणतंत्र -दिवस पर जगह जगह किया गया झण्डांरोहण, पार्थ-अध्यान्त में कैप्टन ‌वी के सिंह सहित तीन कर्नल ने किया ‌झण्डांरोहण

                        जी0 के0 खरे / लखनऊ                         

लखनऊ -75 वें गणतंत्र -दिवस के अवसर पर नगर के सामाजिक संगठन ,सोसाइटियों, सरकारी कार्यालयों, नगर निगम व एल डी ए, व्यापारी संस्थानों, स्कूल व कालेजों सहित अखबार के कार्यालयों में झण्डांरोहण किया गया स्कूल , कालेजों में प्रातः मौसम खराब‌होने के बाद भी प्रभातफेरी निकाली गई तथा झण्डा रोहण के कार्यक्रम एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये, इसी कड़ी में लखनऊ कार्यालय में जीनियस प्रेस एसोसिएशन उ प्र के अध्यक्ष गिरीश कुमार खरे व्दारा झण्डा रोहण किया गया, तथा गोमतीनगर विस्तार स्थित पार्थ अध्यान्त सोसायटी में मेंन्टीनेन्स विभाग व्दारा क्लब के बाहर तीन कर्नल कैप्टन वी के ‌सिंह, राजेश राठौर,व विनय वर्मा व्दारा झंडा फहराया गया, कैप्टन ‌वी के सिंह ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी नागरिकों से मिल जुलकर रहने तथा स्वच्छता अभियान पर जोर दिया।


इस अवसर पर गिरीश खरे पञकार व्दारा गणतंत्र -दिवस पर प्रकाश डालते हुए बापू पर एक कविता पढ़ी तथा ‌सरिता ञिपाॉठी व्दारा यह मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी, का गीत गाया गया ,‌उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर कर भूरि -भूरि प्रशंसा की,इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, गिरीश कुमार खरे पञकार,शीसेन्द मोहन, कमलेश राठौर, श्रीमती विनीता,वी एस अय्यर, हरी राम लाल श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय,अनिल ञिपाॉठी, अर्चना पाण्डेय,शिव शर्मा,पंकज कुमार बाधवानी,पंकज ञिपाॉठी एडवोकेट,एस आर अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन पंकज ‌ञिपाठी एडवोकेट ने किया, इसके पश्चात् जीनियस प्रेस एसोसिएशन उ प्र के कार्यालय में एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार खरे की अध्यक्षता में हुई जिसमें आर डब्लू ए‌की अध्यक्षा श्रीमती रंजना सिंह की छोटी बहन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।