महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

 देश की एकता अखंडता बनाये रखने का संकल्प लें - करनपाल गंगवार अधिशासी अभियंता मौदहा बांध 

भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है - सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा

हमीरपुर, मौदहा बांध के अधिशासी अभियंता करनपाल गंगवार नें महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित ध्वजारोहण कर 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया कर्तव्य निष्ठा पालन की शपथ भी दिलाई गई| उन्होंने कहा कि कर्तव्य निष्ठा का पालन करें| और संविधान के बताए हुए रास्ते पर चलें उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है और प्रत्येक देशवासी को इस पर गर्व है कि एक जुट होकर देश की एकता अखंडता को बनाये रखने का संकल्प लें जिससे हमारा देश तेजी से तरक्की करें और नए आयामों को हासिल कर सके। सहायक अभियंता सर्वजीत वर्मा नें कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है।


इस मौके पर सहायक अभियंता यशवीर सिंह, मोहम्मद  हसन परवेज बाबू , वकारुल हसन प्रशासनिक अधिकारी, वीरेंद्र कुमार मिश्रा वरिष्ठ सहायक, वीरेन्द्र सैनी लिपिक,लखन बाबू, भूपेंद्र बाबू मौजूद रहे |

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।