मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत नीलम गुप्ता कों 10 लाख रूपये की चेक जिलाधिकारी द्वारा दी गयी

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं - जिलाधिकारी

हमीरपुर | व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में की गई कार्यवाही की पुष्टि की गई|उद्योग व व्यापार बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में बैठक में चर्चा की गई। समस्याओं के  नियमानुसार शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया| इस मौके पर जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग ना रखा जाए ,उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से डिस्बर्स किया जाए| जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं।जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं, इससे जनपद में रोजगार  तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए। इस मौके पर उन्होंने सरकार समर्थित विभिन्न ऋण योजनाओं की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए|व्यापार बंधुओ की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओं  की समस्याओं को सुनकर उनके नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


बैठक में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत नीलम गुप्ता पत्नी स्व0 अमित कुमार फर्म स्वामी सर्वश्री बालाजी इंटरप्राइजेज, 6 थोक 421/3 नियर बी,एस,एन,एल, टावर मुस्करा, जिला हमीरपुर को 10 लाख रूपये की चेक जिलाधिकारी द्वारा दी गयी। जिनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी|ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना चलायी जा रही है, जिसमें उन व्यापारियों को लाभ मिलता है जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो और जी०एस०टी० ;केन्द्र एवं राज्य दोनोद्ध में पंजीकृत हो और यदि उनकी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो उनके आश्रित को 10 लाख की धनराशि दी जाती है।इस मौके पर एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव , एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक,सीओ सदर, अधिशासी अभियंता विद्युत , जीएमडीआईसी, उपायुक्त  वाणिज्य कर, संतोष कुमार वर्मा, संयुक्त कार्यपालक, सम्भाग बांदा कृष्ण प्रकाश उपायुक्त राज्य कर हमीरपुर राम नरेश सिंह सहायक आयुक्त राज्य कर हमीरपुर, अविनाश साहू सहायक आयुक्त राज्य कर , अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी ,एलडीएम ,व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व उद्योग बन्धु मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।