असद खान अध्यक्ष , इरशाद खान उपाध्यक्ष व नीरज शर्मा बने महामंत्री

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

हमीरपुर । हमीरपुर जिला प्रेस  क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन शनिवार को जिला परिषद परिषर में किया गया। जिसमें असद खान (गोलू पठान) को अध्यक्ष व शिवकुमार सोनी वरिष्ठ महामंत्री व नीरज शर्मा महामंत्री को मनोनीत किया गया वही इरशाद खान को उपाध्यक्ष व किशन कुमार को कार्यालय मंत्री पद की जिम्मेदारी सौपी गयी ।


शनिवार को जिला परिषद परिसर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउस में हमीरपुर जिला प्रेस क्लब का निर्धारित चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें जिले से आए  सभी पत्रकारों शामिल होकर कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्व सम्मति से असद खान गोलू पठान को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इसके साथ ही मुनीर खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र महाजन, मुकेश निषाद व इरशाद खान को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वरिष्ठ महामंत्री शिव कुमार सोनी व नीरज शर्मा को महामंत्री बनाया गया। रिजवान अली को कोषाध्यक्ष, सुभाष साहू को संगठन मंत्री,ललित शर्मा, अमित मिश्रा,राहुल निगम नागेंद्र जोशी को मंत्री,

अनुशासन समिति के अध्यक्ष के रूप में विनोद शुक्ला व सैय्यद अतहर हुसैन को मनोनीत किया गया। कार्यालय मंत्री किशन कुमार व परितोष  दीक्षित,प्रचार मंत्री अनवर हुसैन, हर्षित गुप्ता, कैलाश सोनी राठ को मनोनीत किया गया। जबकि विकास सिंह को विधिक सलाहकार,हिफजूर रहमान को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। संरक्षक मण्डल में श्री प्रकाश शुक्ला,अरुण श्रीवास्तव, रिजवान अली व नाहिद अंसारी मनोनीत किये गए। इस मौके पर जीतेंद्र यादव , पवन तिवारी, प्रमोद कुमार तिवारी, हरीश राज चक्रवर्ती, प्रवीण दीक्षित, राहुल निगम, बीरेंद्र सैनी इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी पत्रकारों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्ष गोलू पठान ने कहा कि वह पत्रकारों की समस्याओं के लिए हमेशा आगे होकर खड़े रहेंगे और उनके अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर