खाएंगे सरकार की और बजाएंगे भूमाफियाओं की

                 अनय कुमार श्रीवास्तव / कौशाम्बी                 

दबंग लेखपाल की मदद से बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं ने किया निर्माण।

सरकार और जिला प्रशासन को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा चर्चित लेखपाल।

कौशांबी-जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बुलडोजर एक्शन कर रही है लगातार प्रशासन को निर्देश देते हुए भू माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीनों को खाली कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जनपद के ग्राम पंचायत सैनी में दबंग भू माफियाओं द्वारा तालाबी गाटा व घूर गड्ढे में निर्माण कर प्रशासन और सरकार को चुनौती दे रहे हैं जिसमें लेखपाल की संलिप्तता पूरी तरह से नजर आती है।


 ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सैनी के मजरा बिजयीपुर गांव में नेशनल हाईवे से सटे हुए गाटा संख्या 120 व उससे लगे घूर गड्ढे कि बेसकीमती जमीन पर गांव के ही ओंकार पटेल तथा भोला पटेल द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। सोंचने की बात तो यह है कि भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर हल्का लेखपाल द्वारा अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार मोटी रकम लेकर लेखपाल साहब ने ही तालाबी जमीन पर कब्जा कराने का लिया है ठेका।

चर्चाओं पर जाएं तो इस पूरे प्रकरण में हल्का लेखपाल द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे स्थित बेशकीमती सरकारी तालाबी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए अधिकारियों को साधने का ठेका लेते हुए मोटी रकम डकार चुके हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर कब जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हुए ऐसे दबंग भूमियाओं और भ्रष्ट लेखपाल पर कार्यवाही करते हुए सरकारी जमीन को मुक्त कराएंगे।

इस बाबत जब नायब तहसीलदार से बात करने का प्रयास किया गया तो साहब ने कहा की रुकिए मीटिंग खत्म होता है तब बात करते है

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।