अधिवक्ताओं ने घेरा एसीपी कार्यालय किया हंगामा

                  गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                   

फूलपुर। तहसील के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष शिवपूजन त्रिपाठी एडवोकेट के नेतृत्व में दोपहर बाद एसीपी फूलपुर मनोज कुमार सिंह का घेराव करते हुए कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। जिला स्तरीय अधिकारियों तक बात पहुंची तो करीबी थानों की फोर्स भी भेज दी गई। हालांकि बीच बचाव करने तहसीलदार फूलपुर राजेश कुमार पाल भी मौके पर पहुंचे और एसीपी से कई दौर की वार्ता करने के बाद बाहर आकर धरनारत वकीलों के समक्ष मनोज कुमार सिंह से स्पष्टीकरण कराते हुए अधिवक्ताओं का सम्मान तथा उनके द्वारा लिये जाने वाले मामलात का हर संभव समाधान किए जाने की बात कही।


वकीलों की नाराजगी एसीपी से बेल्ट उतारने की बात पर ज्यादा थी। उन्होंने बताया कि उनका ऑपरेशन हुआ है बेल्ट लगाना अनिवार्य है उतार नही रहा था, उसे दुरुस्त कर रहा था। बरहाल थाने के सराय शेषपीर सल्मापुर के लोगों पर एसीपी द्वारा एस टी एक्ट में मुकदमा लिखा जाने का विवाद था। जिस पर बात बढ़ी, उसका पटाक्षेप करने के साथ मामला शांत हो गया। मौके पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष यू के अवस्थी एवं अजय तिवारी, महेश गौतम, मनोज मौर्या, कमलेश कुमार, रमेश मिश्रा के अलावा सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।