अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

 चेकिंग के दौरान- प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार सिंह, क्राइम निरीक्षक गुलाब सिंह सोनकर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण मोहन पांडेय पुलिस बल के साथ मौजूद।

 हमीरपुर | जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व नववर्ष-2024 की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, द्वारा कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार सिंह, क्राइम निरीक्षक गुलाब सिंह सोनकर, वरिष्ठ उप निरीक्षक कृष्ण मोहन पाण्डेय, कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह  एवं पुलिस बल व डॉग स्क्वायड, लोकल इंटेलीजेंस यूनिट टीम के साथ कोतवाली सदर अन्तर्गत बस स्टैंड, धार्मिक स्थल व भीड़भाड़ वाले महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया| नववर्ष को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।