पीआरडी जवान की मौतके बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

हमीरपुर। पीआरडी जवान की ड्यूटी जाते समय लगी ठंड के बाद उपचार के दौरान मौत होने पर आक्रोशित पीआरडी जवानों ने परिजनों के साथ मिलकर सदर कोतवाली इलाके में नगर पालिका व तहसील रोड के मध्य शव को बीच सड़क में रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पंहुची सदर कोतवाली पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाकर यातायात बहाल करवा दिया गया।


इस मामले मे पुलिस द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया है कि कृष्णदत्त पुत्र स्व. राजेन्द्र कुमार निवासी पतारा थाना कुरारा द्वारा तहरीर दी गयी है कि उनके पिता राजेन्द्र कुमार जो पीआरडी में कार्यरत थाना बिवांर में तैनात है। थाना बिवार में गत 19 दिसंबर को ड्यूटी से जाते समय ठण्ड लग जाने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिन्हे 27 दिसंबर को हेलट कानपुर नगर रेफर किया गया था। परन्तु रास्ते में ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी। कुरारा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।

आज मृतक पीआरडी जवान के परिजनों द्वारा जजी तिराहे पर शव को रखकर जाम लगा दिया गया था। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान