चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

                 गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज                    

टीपी मेमोरियल विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज व अभिज्ञान एकेडमी स्कूल सरायतकी झूँसी , प्रयागराज में छब्बीस दिसंबर से चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ  हुआ । जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल ने इसका उद्घाटन किया यह आयोजन आगामी उनतीस दिसंबर तक चलेगा॥ 

जिसने प्री प्राइमरी वर्ग प्राइमरी वर्ग जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में विभिन्न खेल कूद आयोजित किया गया।


प्राइमरी कुरसी दौड़ में- उन्नति,  मोहित, शानवी प्रथम रहे ।

खो-खो बालक वर्ग में- अभिषेक की टीम प्रथम रही। तथा बालिका वर्ग - में पलक और रीतू की टीम प्रथम रही।

कैरम में- प्रखर, नैतिक, सार्थक, अशुमान प्रथम रहे।

शतरंज - अंकुर पांडेय प्रथम रहे। तथा सीनियर वर्ग में राबिन प्रथम रहे ।

लूडो- अंकुश प्रथम तथा आदित्य दूसरे स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग लूडो में- अनामिका, प्रथम नीतू दूसरे,  तथा 

सुहानी तीसरे स्थान पर रही।

खो-खो-  टीपी सीनियर वर्ग में आरती पाल की टीम प्रथम रही।

खो-खो अभिगयान अकादमी में रूचि की टीम प्रथम रही।

सीनियर वर्ग कुरसी दौड़ में- अर्पित और रोहन प्रथम रहे । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा किरन त्रिवेदी,जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा लक्ष्मीकांत उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।