सीएचसी मे अव्यवस्था देख आक्रोशित हो रहे मरीज व तीमारदार

                    अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                     

मौदहा। शीत लहर में भीषण ठंड के बीच इलाज करा रहे मरीजों के लिए बेडशीट न होने से परेशान मरीजों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। जिसकी शिकायत उनके तीमारदारों व परिजनों ने उच्च अधिकारियों से करने की बात कही।


बताते चलें कि शीतकालीन और भीषण हांड कपाऊ ठंड में जहां आम जनमानस ठिठुर रहा है और दिनभर अलाव के पास बैठकर सर्दी से बचने के लिए आग ताप रहे हैं। तो वही नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के बेडों में बिछाने के लिए एक चादर नहीं है। इस संबंध में भर्ती हुये मुंडेरा निवासी रामआसरे के तीमारदार पुत्र साधुराम ने बताया कि बीते 26 दिसंबर से पिताजी की सर्दी लगने से हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। अभी तक बेड में चादर जैसी व्यवस्था न होने से अपने घर से दरी बिस्तर लेकर सर्दी से बचाए के लिए उपाय कर रहे हैं। वहीं बगल के बेड में भर्ती विपिन निवासी गहबरा ने बताया कि खून कम होने के कारण इलाज करने के लिए अस्पताल लेकर आए और चिकित्सकों की सलाह से भर्ती करा दिया। स्थिति देखने के बाद ऐसा महसूस हुआ कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाएं जमीनी स्तर पर शून्य नजर आ रही है। मरीजों के बेड में चादर दिखाई नहीं दे रहा। इसी प्रकार अन्य बेडों की स्थिति भी इसी प्रकार देखने को मिल रही है। इस संबध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक रजत रंजन तिवारी ने दूरभाष से बताया है कि  वार्ड बॉय की लापरवाही से बेडो में चादर नहीं बिछाई गई, इसके लिये कई बार चेतावनी भी दी गयी है। जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।