कोटेदारों की बैठक संपन्न
गणेश प्रसाद द्विवेदी / प्रयागराज
हनुमानगंज प्रयागराज। विकासखंड बहादुरपुर के कोटेदारों की एक बैठक विकासखंड बहादुरपुर के प्रांगण मैं संपन्न हुई ।इस बैठक की अध्यक्षता गणेश प्रसाद द्विवेदी जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन एवं जयंत देव यादव जिला अध्यक्ष गंगा पार सस्ता गल्ला विक्रेता परिषदके संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक को गणेश प्रसाद द्विवेदी जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार द्वारा हम लोगों का लाभांश ब मानदेय न बढ़ाई जाने को लेकर को गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि जब तक सरकार हम लोगों की मांगे नहीं मान ली जाती तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे कोटेदारों से अपील करते हुए कहा इस हड़ताल को कामयाब बनाना है और सरकार को मजबूर होकर हम लोगों की मांग माननी पड़ेगी तभी हम इस हड़ताल को समाप्त करेंगे ।इस बैठक में प्रमुख रूप से शिवकुमार सिंह धर्मराज यादव इंद्रदेव मिश्रा रामराज यादव सूर्यभान सिंह कुशवाहा बृजेश कुमार सरोज अभय राज बिना चंद्रभान सिंह मुन्नीलाल संगम लाल राकेश कुमार मुकेश सिंह कृष्णा राज सिंह आशीष मोहन नंदराज सिंह सोनू रीता विश्वकर्मा लालता प्रसाद राधेश्याम मिश्रा रामपति सहित तमाम कोटेदार उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment