साहब ने कागजों में ओडीएफ घोषित कर दिए है भले ही नाली व सड़को में बजबजाती रहे गंदगी।

                अनय कुमार श्रीवास्तव / कौशाम्बी                 

★😨विकास खंड कड़ा के गांवों की दुर्दशा पर मूकदर्शक बने खंड विकास अधिकारी।

★😯साफ सफाई और विकास के नाम पर अधिकारियों और सरकार को गुमराह कर रहे जिम्मेदार।

कौशांबी-जनपद के विकासखंड कड़ा के ज्यादातर गांवों में रह रहे लोगों के लिए अब भी विकास कोसों दूर नजर आता है अधिकतर गांवों में साहब की अनदेखी के चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियां बजबजा रही हैं साहब ने तो कागजों में गांव को ओडिएफ घोषित कर रखा है किंतु अब भी लोग खुले में शौच करते देखे जा सकते हैं। जिनमें से एक ग्राम पंचायत रामपुर बढनावां का मजरा दुबाना और पंच हजारी मजरा कोरियो भी है जहां गांव में दाखिल होने के लिए मुख्य मार्ग पर नालियों का दूषित पानी निरन्तर बहता रहता है।


जानकारी के लिए बता दें कि लगभग सवा सौ घरों की आबादी वाला गांव दुबाना ज़हां गांव में दाखिल होने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि साफ सफाई और विकास के नाम पर सिर्फ खोखले दिखावे किए जाते हैं जबकि हकीकत कुछ और ही है। 24 घंटे नालियों का दूषित पानी रास्तों के बीच बहता रहता है। जिस तरह-तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है। विकासखंड कडा के कई गांवों में ऐसा मंजर देखने को मिल सकता है जिसकी कुछ झलक इन तस्वीरों में मौजूद हैं किंतु साहब को भला इसकी क्या चिंता वह तो साफ़ सुथरी फर्श पर कुर्सी लगाकर बैठते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान