अंडर-9 राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में नन्हे- मुन्ने बच्चों ने 4 सिल्वर मेडल व 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर कानपुर का नाम रोशन किया

                         जी0 के0 खरे / लखनऊ                         

कानपुर, जिला तीरन्दाज़ी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया कि 25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2023 को 4वी  अंडर 9 व 12वी  मिनी-सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी में संपन्न हुई जिसमें यूथ आर्चरी अकैडमी कानपुर के 18 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।अंडर- 9 प्रतिस्पर्धा के इंडियन राउंड वर्ग में अंश सरोज, कृष्णा चौधरी, आदित्य गुप्ता व डुग्गू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर मिक्स टीम में लक्षिता अग्रवाल व अंश सरोज ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया l टीम मैच में आरुष, ध्रुव व हार्दिक ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करते हुए कानपुर का नाम रोशन किया l


जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर , महासचिव  राजा भरत अवस्थी व यूथ आर्चरी अकैडमी के संस्थापक/कोच संदीप कुमार पासवान, फागु महतो ने इन नन्हे मुन्ने बच्चों को तीरंदाजी खेल का भविष्य बताते हुए बधाई दी ।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।