स्थानीय विकासखंड का अपेक्षित पार्क शोपीस बनकर रह गया

                             अजय कुमार गुप्ता                              

 सुंदरीकरण कराए जाने की व सफाई व्यवस्था कराए जाने की मांग लोगों ने की।

हमीरपुर, 17 अक्टूबर कुरारा 

स्थानीय विकास खंड के परिसर स्थित प्रांगण में बने पार्क को उपेक्षा के चलते साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की जा रही है। पार्क के अंदर चारा व बबूल आदि के पेड़ बरसात में उग आए हैं।अभी तक इनकी साफ सफाई नहीं कराई गई है।विकास खंड कार्यालय प्रांगण में एक पार्क का निर्माण कार्य पांच वर्ष पहले कराया गया था।


जिसमे पार्क के चारो तरफ बाउंड्री वॉल बनाकर मेन गेट लगाया गया है। पार्क के अंदर लोगो के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच आदि बनी हुई है। तथा  बाउंड्री के किनारे किनारे पक्की सी सी रोड बनी हुई है। जो लोगो के वॉक के लिए बनाई गई थी। पार्क के चारो तरफ की साफ सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जिससे गंदगी एवं मच्छर पनप रहे हैं जो बीमारियों को दावत भी दे सकते हैं।

पार्क को देखने से ऐसा लगता है कि इस पार्क की उपेक्षा के चलते कभी साफ सफाई नही कराई जा रही है। जिससे इसका उपयोग नहीं होता है। लाखो रुपए व्यय कर निर्माण कराए गए इस पार्क का सुंदरी करण कराए जाने की व सफाई व्यवस्था कराए जाने की मांग लोगो ने की है। जिससे इसका लाभ आम जन मानस को मिल सके। उपेक्षित पार्क केवल शो पीस बनकर रह गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।