जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय पर्यावरण समिति एवं गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

                            अजय कुमार गुप्ता.                             

 हमीरपुर  18 अक्टूबर 2023

     जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में  जिला पर्यावरण समिति एवं गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई|बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि  स्थानीय स्तर पर ही कार्ययोजना बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियों में किसी भी दशा में प्रदूषित  जल न  प्रवाहित होने पाए । नदियों में जल प्रवाहित करने से पूर्व उसका समुचित ढंग से उपचारित अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रभावी  कार्ययोजना बनाकर उसको धरातल पर लागू किया जाए। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट / वॉटर ट्रीटमेंट प्लान हेतु मेकैनिज्म विकसित किया जाए ताकि नदियों में प्रदूषण को रोका जा सके।


उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के अंतर्गत नदी घाटों का विकास एवं सुंदरीकरण किया जाए। लोगों को जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया जाए। गांवो  में तालाबों में अपशिष्ट ना प्रवाहित होने पाए इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी सहायक नदियां जिनका अतिक्रमण हुआ हो अथवा विलुप्त हो रही है उनका प्लान बनाकर जीर्णोद्धार किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों में प्रदूषण को रोकने हेतु नदी किनारे जैविक कृषि एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि  लोगों को नदियों के संरक्षण एवं उनके स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित किया जाए।इस मौके पर  सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक , प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्रा , बीडीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी  / कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।