मौदहा क्षेत्राधिकारी विवेक यादव के कुशल पर्यवेक्षण में चोरी की कई घटनाओं में वांछित शातिर चोर गिरफ्तार

                             अजय कुमार गुप्ता                             

चोरी की मोटरसाइकिल कंप्यूटर मॉनिटर प्रिंटर व 7 मोबाइल बरामद।

हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण एंव


वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा हमीरपुर व क्षेत्राधिकारी विवेक यादव मौदहा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना मौदहा सुरेश कुमार सैनीं के कुशल निर्देशन में  उ0नि0 राजेश सिंह व उ0नि0 मो0 लतीफ खां मय हमराह हे0का0 रजनीकान्त मिश्रा के साथ तलाश वांछित/ वारण्टी में आज दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को समय 11.43 बजे मु0अ0सं0 237/23 धारा 457/380/411 आईपीसी व मु0अ0सं0 341/2023 धारा 380/411  आईपीसी   से सम्बन्धित अभियुक्त 01. भईयालाल पुत्र छेदीलाल कुछबन्धिया निवासी ग्राम बनवारीपुर थाना कर्वी जनपद चित्रकूट हालपता गहबरा चौकी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र करीब 42 वर्ष को गहबरा चौकी से आगे दाहिने ओर निरंकारी अखाडा को जाने वाले रास्ते के मोड के पास थाना मौदहा जनपद हमीरपुर से गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 22 अक्टूबर 2023  को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत  किया गया। अभियुक्त भईयालाल पुत्र छेदीलाल कुछबन्धिया निवासी ग्राम बनवारीपुर थाना कर्वी जनपद चित्रकूट हालपता गहबरा चौकी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र करीब 42 वर्ष

बरामदगी - 01 अदद मो0सा0 बिना नम्बर के जिसका इंजन नंबर HC15E-G-1051922 व चेसिस नम्बर ME4HC152FPG051569 , दो अदद कम्प्यूटर मानीटर क्रमशः LG कम्पनी जिसके माडल नम्बर अंकित नही है फटा हुआ है व ADCOM माडल नं AD 1510 SERIAL NO AD150071500043 अंकित है । तथा एक अदद प्रिंटर कम्पनी EPSON जिसका सीरियल नं X6NY015381  व माडल नम्बर C634D है तथा 07 अदद मोबाइल जिनका विवरण क्रमशः 1. KARBON COMPANY कीपैड मोबाइल रंग लाल व नीला जिसका IMEI NO – 357669293274495 है । 2.ITEL COMPANY कीपैड मोबाइल हल्का सुनहरे रंग का है जिसका IMEI 1 – 357675451238826 IMEI 2– 357675451238834 है । 3.ITEL COMPANY कीपैड मोबाइल रंग काला है जिसका IMEI 1 – 356586985894128 IMEI 2–356586985894136 है । 4. वीवो कम्पनी टच 5. पोको कम्पनी टच मोबाइल जो नीले रंग का है जिसका IMEI 1 – 868832050043915 IMEI 2–868832050043923 है। 6. INFINIX कम्पनी टच मोबाइल जो काले रंग का है ,जो चालू हालत में है जिसका IMEI 1 – 358651710946227 IMEI 2–358651710946235 है। 7.REALME कम्पनी टच मोबाइल जो काले रंग का है जिसका IMEI 1 – 862873061509714 IMEI 2–862873061509706  गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश सिंह,उ0नि0 मो0 लतीफ खां, हे0का0 रजनीकान्त मिश्रा,एसओजी टीम हमीरपुर,का0 उमाशंकर शुक्ला, का0 शक्ति सिंह, का0 सुरेन्द्र कुमार मिश्रा,का0 अतुल कुमार मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।