पासी समाज द्वारा सांसद फूलपुर व विधायक फाफामऊ का किया गया भव्य स्वागत

                            गणेश प्रसाद द्विवेदी                           

श्रृंगवेरपुर। पासी धर्मशाला श्रृंगवेरपुर में पासी  समाज द्वारा सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल का मुख्य अतिथि तथा विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या का विशिष्ट अतिथि के रूप में भव्य स्वागत स्वागत किया गया, 30 तारीख को सोरांव के मेवा लाल बगिया में आयोजित दलित महासम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में पासी धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की गई थी इस मौके पर तुलसीराम सरोज  पूर्व ब्लॉक प्रमुख, विनोद ओझा, सुरेन्द्र मिश्रा अनीता जायसवाल, माता फल के साथ  पासी समाज के सैकड़ो  लोगो ने  स्वागत किया, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, उमेश द्विवेदी, चंद्रिका पटेल अंकित मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पाजी धर्मशाला के अध्यक्ष सिया राम सरोज ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान