"खुदाई" में मिले "सोने" के "बंटवारे" को लेकर "मजदूरों" में हुआ "विवाद"

                                   हरीश शुक्ला                                

👉फरीदपुर में एक सोनार के घर हो रहा था काम,झोले में मिला सोना!

👉शिकायत के बाद सहिली चौकी पहुंचा मामला,तारापुर के हैं मजदूर।

   ✍🏿 बिंदकी कोतवाली के फरीदपुर में एक सोनार के घर खुदाई करते सोना मिलने की चर्चा।चार दिन पहले 15 अक्टूबर को शुरू हुई थी खुदाई।झोले में मिले सोने के आभूषण एवं गहनों को काम कर रहे चार मजदूरों ने छिपाया।बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।मलवां थाना क्षेत्र के तारापुर गांव के हैं काम करने वाले हैं मजदूर।मकान मालिक ने मजदूरों से सोना मिलने की बता रखी थी बात।पैतृक घर होने के चलते गोलू सोनार को थी सोना मिलने की आशंका।विवाद के बाद सहिली चौकी पहुंचा मामला।क्षेत्र में बड़ी तादाद में सोना-चांदी मिलने की चर्चा।पुलिस तहकीकात में जुटी।चौकी प्रभारी ने कुछ लोगों को बुलाने की बात कही।मजदूर कभी सोना तो कभी चांदी मिलने की कर रहे बात।बार-बार बदल रहे बयान।क्षेत्रीय लोग भी हुए सक्रिय।लोगों के बीच आग की तरह फैला सोना मिलने का मामला।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।