पुरानी पेंशन बहाली हेतु मौन व्रत रख माननीय प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

      nजज।               जी0 के0 खरे                                   

कानपुर। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा गोल चौराहा में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु मौन व्रत रखकर प्रदर्शन किया एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित नारे, हम सब ने ठाना है पुरानी पेंशन लाना है, पेंशन दो पेंशन दो हमको पुरानी पेंशन दो, पुरानी पेंशन बहाल करो, नई पेंशन टेंशन ही टेंशन, एक देश एक पेंशन पुरानी पेंशन पुरानी पेंशन, हमने ठाना है पुरानी पेंशन लाना है, बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन लिखी तख्तियों को लगाकर नई पेंशन व्यवस्था के विरोध में अपना प्रदर्शन किया एवं एक स्वर से पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभात मिश्रा, देवर्षि दुबे, संतोष तिवारी, मेवा लाल कनौजिया, अनिल द्विवेदी, रतिकांत पाल, उदय राज सिंह, सचिन मित्तल, राजेंद्र कटियार,  विश्राम, राजेंद्र, ओ पी यादव, नीरज सिंह, उमेश सिंह अनूप बाजपेई सतीश दीक्षित विनय कुमार संजय राठौर अमित खन्ना दीनानाथ जायसवाल नागेन्द्र सिंह राजीव शुक्ला आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।