डीपीआरओ ने एक दिन में 4 ग्राम पंचायतो का स्थलीय निरीक्षण किया

                             अजय कुमार गुप्ता                              

पंचायत सहायक सुश्री आनंद कुमारी की जगह उनके भाई काम करते हुए मिले।

हमीरपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा नें राठ एवं गोहण्ड ब्लॉक के 4 ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान छोटी-छोटी कमियां पाई गई जिनको जिला पंचायत राज अधिकारी ने ठीक करने के निर्देश  डीपीआरओ ने विकास खंड राठ की ग्राम पंचायत इटोरा का स्थलीय निरीक्षण किया यह ग्राम पंचायत 2023 -24 में ओडीएफ प्लस हेतु चयनित की गई यहां पर आर आर सी का कार्य 90% पूर्ण पाया गया परंतु सचिव द्वारा बताया गया कि अभी तक उक्त कार्य पर कोई भुगतान नहीं किया गया है।


जबकि कार्य के साथ-साथ भुगतान की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जानी चाहिए भुगतान न करने के संबंध में सचिव द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। डीपीआरओ इस संबंध में सचिव ग्राम प्रधान व सहायक विकास अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर संयुक्त आख्या भेजने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत में जन सामान्य को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिसका ₹30 शुल्क भी लिया जा रहा है इसके पश्चात डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अटगांव का निरीक्षण किया यह ग्राम पंचायत भी ओडीएफ प्लस के अंतर्गत चयनित की गई है। आर आर सी का कार्य 90% पूर्ण पाया गया जिसके सापेक्ष 2. 45  लाख का भुगतान किया गया है। ग्राम पंचायत में आर आर सी के अलावा कोई अन्य कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं। डीपीआरओ ने आपत्ति जताते हुए ग्राम प्रधान सचिव व सहायक विकास अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर संयुक्त आख्या भेजने के निर्देश दिए इसके पश्चात डीपीआरओ में गोहांड ब्लॉक की ग्राम पंचायत जराखर का औचक निरीक्षण किया यह ग्राम पंचायत वित्तीय वर्ष 2022-23 में ओडी एफ प्लस चयनित की गई है। यहां पर आर आर सी निर्मणाधीन स्थिति में है कार्य के सापेक्ष भुगतान की प्रगति अत्यंत कम है। पंचायत सचिवालय क्रियाशील है पंचायत सहायक के पद पर सुश्री आनंद कुमारी के तैनाती है। निरीक्षण के दौरान सुश्री आनंद कुमारी के स्थान पर उनके भाई कार्य करते पाए गए सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए गए तैनात पंचायत सहायक के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कार्य न लिया जाए इसके पश्चात डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत कुम्हरिया का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनूप कुमार शर्मा सचिव शिव वर्मा ग्राम प्रधान पंचायत सहायक सुश्री रोशनी उपस्थित रहे। इस ग्राम पंचायत को वित्तीय वर्ष 2022-23 में ओडीएफ प्लस चयनित किया गया जहां पर आर आरसी का निर्माण 70% पूर्ण है कार्य के सापेक्ष भुगतान की प्रगति  ठीक पाई गई।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।