आबकारी विभाग की दबिश में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

 हमीरपुर, प्रवर्तन कार्य अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध आबकारी आयुक्त द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम  में उच्चाधिकारियों के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी हमीरपुर के निर्देशन में 23 अक्टूबर 2023 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 (मौदहा )एबं  प्रवर्तन-1 चित्रकूट धाम के साथ मय अधीनस्थ स्टाफ के थाना मौदहा क्षेत्रान्तर्गत स्थित संदिग्ध ग्राम ढिया ढेरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 250 kg लहन मौके पर नष्ट किया गयाl जिसमें 01अभियोग पंजिकृत  कर आबकारी अधिनियम की सुंसगत धाराओं में  मुकदमा पंजिकृत किया गया जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।