"आशुतोष मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम"


 खेल रत्न और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।  धनैचा-मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में इस पावन दिवस के अवसर पर विद्यालय के 4 हाउसों के मध्य अंतः-विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

         बालकों के वर्ग में रेड हाउस विजेता रहा, बालिकाओं के वर्ग में भी रेड हाउस विजई रही I

 बालकों के वर्ग में सर्वोत्तम खिलाड़ी विशाल यादव रेड हाउस के , ब्लू हाउस से रुद्र सिंह  विवेक यादव को ग्रीन हाउस से सर्वोत्तम खिलाड़ी चुना गया I इसी तरह रेड हाउस से लड़कियों के वर्ग में सर्वोत्तम खिलाड़ी श्रेयांशी यादव को मिला।


 खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, रेड हाउस की दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई I

 श्री रतन कुमार जी ने निर्णायक तथा धनंजय जी ने मुख्य निर्णायक की भूमिका अदा की। विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जे.पी.एन मिश्रा ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की। विद्यालय के निदेशक डॉ गिरीश कुमार पांडे और कोऑर्डिनेटर अदिति सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की व्यवस्था कराई तथा विद्यालय के  चारों हाउसों के प्रभारी अध्यापकों ने  विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।