मासूम को सौंप कर बुजुर्ग फरार

 जहानाबाद -फतेहपुर कस्बे के लालूगंज प्राइवेट बस स्टेंड में कानपुर से कोचिंग से लौट रही छात्रा ने बताया कि एक बुर्जुग ने 4/5 माह की मासूम को यह कहकर की बेटा थोड़ा इसको पकड़ लो मैं आता हूं।


बुजुर्ग के काफी देर बाद भी न लौटने पर क्षात्रा स्थानीय थाना जहानाबाद बच्चों को लेकर पहुंची और आप बीती सुनाइ की एक बुजुर्ग बच्चों को सौंप कर सौंपकर फरार है मैं बहुत देर तक सोचती रही अब आ रहे हैं लेकिन न आने पर मैं थाना जहानाबाद आई हूं ताकि इसकी रिपोर्ट लिखवा सकूं छात्रा अपने परिजन सहित थाना जहानाबाद पुलिस को सूचना देने पहुंची थी पुलिस ने बताया की बच्चों के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और इस संबंध में नेम अनुसार जो विधि करवाई है वह विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम